तालिबान ने इमरान खान को किया बेइज्जत, बताया कठपुतली

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 25-09-2021
 इमरान खान
इमरान खान

 

नई दिल्ली. तालिबान के एक प्रवक्ता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कठपुतली बताते हुए उन पर निशाना साधा है, जिन्हें पाकिस्तान की जनता ने नहीं चुना है.

फ्राइडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने एक साक्षात्कार में पाकिस्तान से अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने का आग्रह किया.

तालिबान के प्रवक्ता नया दौर मीडिया ने ट्वीट किया, “इमरान खान को ‘चयनित’ और ‘कठपुतली’ भी कहा जाता है. हम नहीं चाहते कि कोई हमारे मामलों में हस्तक्षेप करे, जैसे हम दूसरे देशों के मामलों में नहीं करते हैं.”

इससे पहले बुधवार को एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि अफगानिस्तान ‘कठपुतली’ सरकार के साथ नहीं टिक सकता.

फ्राइडे टाइम्स ने बताया, तालिबान के प्रवक्ता ने साक्षात्कार में कहा, “आप इमरान खान के बारे में बात कर रहे हैं, कि वह अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार चाहते हैं? पाकिस्तान खुद गहरे संकट में है और कई कठिनाइयों का सामना कर रहा है. इमरान खान खुद चुने नहीं गए हैं, उन्होंने पाकिस्तानी राष्ट्र की सहमति से प्रधानमंत्री नहीं बनें.”

प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान में लोग कह रहे हैं कि वर्तमान सरकार पाकिस्तानी सेना की कठपुतली है. पाकिस्तान की बड़ी और छोटी जातियों के समग्र मौलिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं. पाकिस्तान की सभी जातियां मौजूदा सरकार से खुश नहीं हैं. इसलिए वे इसे सेना की कठपुतली सरकार कहते हैं.”