इस्लामाबाद
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने एक दिन पहले राजधानी काबुल में दो ड्रोन हमले किए। ये हमले ऐसे समय पर हुए जब दोनों देशों के बीच कई वर्षों की सबसे भीषण झड़पों के बाद संघर्षविराम की घोषणा की गई थी।
काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जदरान ने ‘एपी’ को बताया कि ये हमले बुधवार दोपहर को हुए। पहले हमले में एक नागरिक के घर को निशाना बनाया गया, जबकि दूसरा हमला एक बाजार पर हुआ। उन्होंने हताहतों की स्पष्ट संख्या नहीं बताई, लेकिन स्थानीय अस्पतालों के डॉक्टरों ने बताया कि कम से कम पांच लोगों की मौत हुई और 24 से अधिक घायल हुए हैं।
शुरुआती बयानों में तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इसे तेल टैंकर में हुए विस्फोट का परिणाम बताया था, लेकिन बाद में इसे ड्रोन हमला बताया गया।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से स्थायी रूप से शत्रुता समाप्त करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
गौरतलब है कि 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच यह सबसे बड़ा सैन्य तनाव है। उस समय अमेरिका और नाटो सेनाओं की वापसी के बाद अफगानिस्तान की पश्चिमी समर्थित सरकार का पतन हुआ था।
सीमा पर तनाव 10 अक्टूबर से बढ़ गया था, जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर सशस्त्र उकसावे का आरोप लगाना शुरू किया। हालांकि, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद युद्धविराम पर सहमति बनी।
बीते बुधवार रात कोई नई झड़प नहीं हुई, लेकिन गुरुवार को प्रमुख सीमा चौकियां बंद रहीं, जिससे क्षेत्र में तनाव अब भी बना हुआ है। अफगान-पाक सीमा क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों की फिर से सक्रियता को देखते हुए स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है।