हमास ने ‘‘मारे गए दो बंधकों के ताबूत’’ इजराइल को सौंपे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-10-2025
Hamas hands over to Israel the
Hamas hands over to Israel the "coffins of two slain hostages"

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
हमास ने ‘‘मारे गए दो बंधकों के ताबूत’’ शनिवार देर रात इजराइल को सौंपे। इजराइल ने यह जानकारी दी।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर युद्ध विराम के तहत शेष बंधकों के अवशेष जल्द से जल्द इजराइल को सौंपे जाने का दबाव बढ़ा दिया है।
 
इजराइल को सौंपे गए शवों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। शवों को इजराइल के राष्ट्रीय फॉरेंसिक चिकित्सा संस्थान ले जाया गया है।
 
इजराइल ने शनिवार को कहा कि गाजा और मिस्र के बीच रफाह सीमा अगले आदेश तक बंद रहेगी, जबकि इससे पहले मिस्र में फलस्तीनी दूतावास ने कहा था कि गाजा लौटने वाले लोगों के लिए सोमवार को फिर से इसे खोल दिया जाएगा।
 
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रफाह को फिर से खोलना इस बात पर निर्भर करेगा कि हमास सभी मृत 28 बंधकों के अवशेष लौटाने की युद्धविराम की शर्त को कैसे पूरा करता है। इन दो शवों को मिलाकर हमास ने अब तक 12 बंधकों के अवशेष सौंप दिए हैं।
 
रफाह सीमा युद्ध से पहले इजराइल के नियंत्रण से बाहर रही एकमात्र सीमा है और इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर नियंत्रण कर लिये जाने के बाद मई 2024 से इस सीमा को बंद कर दिया गया।
 
इजराइल द्वारा फलस्तीनियों के शव बिना नाम के केवल संख्या के साथ लौटाए जा रहे हैं। गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय उनकी तस्वीरें ऑनलाइन साझा कर रहा है।
 
युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल ने शनिवार को गाजा को 15 फलस्तीनियों के शव लौटा दिए जिससे अब तक लौटाए गए शवों की संख्या 135 हो गई है।