पाकिस्तान ने दिया शराब का लाईसेंस, उत्पादन शुरू, निर्यात भी होगा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 31-03-2021
बियर का उत्पादन
बियर का उत्पादन

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान का दावा है कि वह शरिया के उसूलों पर चलता है. इस्लाम में शराब हराम है. इसके बावजूद न केवल पाकिस्तान की सरकार ने अपने आका चीन को खुश करने के लिए बलूचिस्तान में शराब उत्पादन का लाईसेंस दिया, बल्कि अब कंपनी ने उत्पादन भी शुरू कर दिया है. पाकिस्तान बियर का निर्यात भी कर सकेगा.

पाकिस्तान ने हुई कोस्टल ब्रेवरी एंड डिस्टलरी लिमिटेड को बलूचिस्तान में अपने संयंत्र में शराब उत्पादन का लाईसेंस जारी किया है. कंपनी ने इस संयंत्र में बियर का उत्पादन भी शुरू कर दिया है.

आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है कि संयंत्र में बियर का उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है.

हुई कोस्टल ब्रेवरी एंड डिस्टलरी लिमिटेड का शराब उत्पादन में लासबेला इंडस्ट्रियल एस्टेट डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ संयुक्त उपक्रम है. 2018 में इस कंपनी को लाईसेंस दिया गया था और इस कंपनी ने सिक्योरिटीजी एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान में 30 अप्रैल, 2020, को पंजीकरण करवाया था.

इस बियर के उत्पादन और पैकेंजिग आदि सभी कार्य लासबेला स्थित संयंत्र में ही किए जाएंगे. यह संयंत्र पांच एकड़ में स्थापित किया गया है.

कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि इस डिस्टीलरी में जितनी भी बियर उत्पादित की जाएगी, उसे चीन और पाकिस्तान आर्थिक गलियारे, खनन परियोजनाओं और अन्य परियोजनाओं में कार्यरत चीनी कर्मचारियों को ही वितरित की जाएगी.

ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि इस कंपनी के ब्रांड की बियर पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं है और चीनी कर्मचारियों को इसके ब्रांड ज्यादा भाते हैं.  हुई कोस्टल ब्रेवरीज के कई विश्व प्रसिद्ध ब्रांड हैं, जिनमें दो ऐसे ब्रांडों का भी उत्पादन किया जाएगा, जिसे पाकिस्तान से निर्यात भी किया जा सकेगा.