सलमान रुश्दी की छुरे के वार से बच गई जान, पर जा सकती है एक आंख !

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-08-2022
सलमान रुश्दी की छुरे के वार से बच गई जान, पर जा सकती है एक आंख !
सलमान रुश्दी की छुरे के वार से बच गई जान, पर जा सकती है एक आंख !

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

पैगंबर और इस्लाम के खिलाफ बोलने वाले सलमान रुश्दी की सर्जरी हो गई है. रॉयटर्स के मुताबिक, सलमान रुश्दी की सर्जरी हुई ह. हमले में उनके हाथ और लीवर बुरी तरह घायल हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि सलमान रुश्दी की एक आंख जा सकती है. 
 
सलमान रुश्दी से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं. बता दें कि बुकर पुरस्कार विजेता और सैटेनिक वर्सेज के लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जान लेवा हमला किया गया था. सलमान रुश्दी को पिछले कई सालों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
 
हमला उस वक्त हुआ जब वह न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे. हमले में रुश्दी का साक्षात्कारकर्ता भी घायल हो गया.
 
ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में घटना के तुरंत बाद मंच पर खड़े दर्शकों को दौड़ते हुए दिखाया गया है. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया.
 
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल के मुताबिक, सलमान रुश्दी अभी भी जिंदा हैं. एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि रुश्दी को अस्पताल ले जाया गया है और वहां उनकी देखभाल की जा रही है. साथ ही न्यूयॉर्क राज्य पुलिस ने कहा है कि हमले के बाद रुश्दी को हेलीकॉप्टर से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
हमलावर कौन है ?

वहीं पुलिस ने बताया है कि सलमान रुश्दी के गले पर चाकू से वार किया गया है.  हमलावर अब पुलिस हिरासत में है.पुलिस के मुताबिक हमलावर का नाम हादी मतार है और उसकी उम्र 24 साल है. हमलावर न्यूजर्सी के फेयरव्यू का रहने वाला है.
 
पुलिस का कहना है कि हमलावर के मकसद का अभी पता नहीं चला है. हमले के कारणों का पता लगाने में एफबीआई की भी मदद ली जा रही है. आरोपी हादी मतार का प्रोग्राम पास था और वह अकेला आया था.
 
पुलिस ने अभी मतार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. संदिग्ध हादी मतार ने मंच पर छलांग लगा दी और सलमान रुश्दी के गले और पेट में कम से कम एक-एक बार चाकू मारा.