पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता के लिए तैयारः सऊदी विदेश मंत्री

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 21-09-2021
 सऊदी विदेश मंत्री
सऊदी विदेश मंत्री

 

आवाज द वाॅयस/ इस्लामाबाद
 
सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा है कि सऊदी अरब पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार है.विदेशी मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा कि वार्ता का सही समय पाकिस्तान और भारत पर निर्भर करता है.
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत को बातचीत के लिए मंच मुहैया कराया जाएगा. दोनों देशों को कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत करनी चाहिए.इससे पहले भी सऊदी अरब के मध्यस्था करने की बात सामने आई थी.
 
तकरीबन चार महीने पहले ऐसी सुगबुगाहट देखी गई थी. उसी दौरान सीज फाॅयर के मुददे पर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था जो अब तक जारी है. इसके लाभ भी नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों देशों के बीच फिर से व्यापारिक रिश्ते कायम होने की बात चर्चा में आई थी.
 
मगर बाद में इमरान खान सरकार ने रिश्ता हमवार करने से इनकार कर दिया था. वैसे पहल उसकी ओर से हुई थी. भारत हमंेशा कहता रहा है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चलेंगे. इसे बातचीत से मना नहीं है, पर पहले पाकिस्तान को आतंकवाद बंद करना होेगा. हाल के दिनों में देश के भीतर से कई पाकिस्तानपरस्त आतंकवादी गिरफ्तार हुए हैं. इसका अर्थ है कि पड़ोसी अपनी हरकतों से अब भी बाज नहीं आया है.