आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ब्रिटेन के युवराज हैरी घायल सैनिकों से मुलाकात के लिए शुक्रवार को अचानक यूक्रेन पहुंचे.
यह दूसरा मौका है जब हैरी ने इस देश का दौरा किया है, जो चार साल बाद ‘इन्विक्टस गेम्स’ की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाले देशों में शामिल है.
इस खेल प्रतियोगिता की शुरुआत युवराज हैरी ने की थी। यह घायल, चोटिल और बीमार सैन्य कर्मियों तथा पूर्व सैनिकों के लिए पैरालंपिक जैसी प्रतियोगिता है.