पाकिस्तान में बच्चों के कंधे के सहारे चल रहा है सियासी खेल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-05-2022
पाकिस्तान में बच्चों के कंधे के सहारे चल रहा है सियासी खेल
पाकिस्तान में बच्चों के कंधे के सहारे चल रहा है सियासी खेल

 

मलिक असगर हाशमी /नई दिल्ली
 
पाकिस्तान भी अजीब देश है. आए दिन चैंकाने वाली खबरें पड़ोसी देश से मिलती हैं. अब वहां से बच्चों के बंधे के सहारे पक्ष-विपक्ष को नीचा दिखाने का खेल रहा है. सभी पार्टियों के सीनियर नेताओं में होड़ सी मची है कि कौन सर्वाधिक बच्चों से मुलाकात करता है और उनकी तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया में आती हैं.

सारे नेताओं को लगता है कि आगामी चुनाव के लिए सफलता का रास्ता इन्ही बच्चों के बीच से होकर गुजरता है.आगामी चुनाव के मद्देनजर जबकि पाकिस्तान का राजनीतिक नेतृत्व रैलियों और मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के खिलाफ खड़ा है, जनसंपर्क के अन्य पहलुओं को भी अनदेखा नहीं किया जा रहा है.
 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने शुक्रवार को बानी गाला में अपने युवा प्रशंसकों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई.पीटीआई द्वारा शुक्रवार को जारी एक वीडियो के अनुसार, इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा के मर्दान जिले के तीन बच्चों और उनके पिता जाकिर खान से मुलाकात की, जो अपने गृह नगर से पैदल बानी गाला पहुंचे थे.
 
संघीय राजधानी इस्लामाबाद से 155 किमी दूर मर्दन, खैबर पख्तूनख्वा जिले का हिस्सा है, जहां पीटीआई  पिछले नौ वर्षों से शासन में है.इस मुलाकात के एक दिन पहले लक्की मारवात के एक युवक अबू बकर ने इमरान खान से मुलाकात की थी. जिसमें नन्हे फैन ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर एक अंगूठी दी थी.
इससे पहले पीएमएल-एन समर्थकों का मरियम नवाज के साथ एक नाबालिग प्रशंसक से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें वह 11 मई को खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी जिले में एक रैली के दौरान अपने प्रशंसकों से मिलती नजर आ रही हैं.
 
इससे पहले फरवरी में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया था जिसमें वर्तमान विदेश मंत्री और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को अपने युवा प्रशंसक से मिलते हुए दिखाया गया था.
 
वीडियो शेयर करने वालों का कहना है कि जो बच्चा बिलावल भुट्टो जरदारी से मिलना चाहता थे, वह ऐसा न कर पाने पर अपने माता-पिता से भी नाराज थे. पता चला तो पार्टी अध्यक्ष ने नन्हे बच्चे को बुलाकर मुलाकात किया.
 
इमरान खान की प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने के बाद पाकिस्तान में सियासत गरमाई हुई है. हालांकि सत्ता पक्ष जल्द चुनाव कराने का विरोध कर रहा है. बावजूद इसके दोतरफा रैलियों का दौर जारी है. इन रैलियों में बच्चों को भी गाड़ियों में भरकर सभास्थल तक पहुंचाया जा रहा है.
 
रैलियों में ज्यादातर बच्चों के हाथों में पार्टी के झंडे होते हैं, जो हर वक्त लहराते रहते हैं. यही नहीं उनके नर्म गालों पर पार्टी के झंडे के टैटू भी छापे जाते हैं.