दीर अल बलाह
गाजा में रविवार को इजराइली गोलीबारी में राहत सहायता का इंतजार कर रहे 85 फलस्तीनियों की मौत हो गई। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय अस्पतालों ने दी।
अधिकारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मौतें उत्तरी गाजा में हुईं। यहां जिकिम सीमा मार्ग से आने वाली राहत सामग्री का इंतजार कर रही भीड़ पर गोलीबारी में कम से कम 79 लोग मारे गए। अस्पतालों के अनुसार, इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इजराइली सेना ने राहत सामग्री की प्रतीक्षा कर रही भीड़ पर गोलियां चलाईं।
खान यूनिस स्थित कुवैत स्पेशलाइज्ड फील्ड हॉस्पिटल ने बताया कि वहां शिविर में शरण लिए हुए सात फलस्तीनियों की गोलीबारी में मौत हुई, जिनमें एक पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि उत्तरी गाजा में हुई यह गोलीबारी गाजा ह्यूमेनिटेरियन फंड (जीएचएफ) से जुड़े सहायता केंद्रों के पास नहीं हुई। जीएचएफ एक अमेरिकी और इजराइल समर्थित संगठन है, जो गाजा में खाद्य सामग्री का वितरण करता है।
इजराइली सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने नागरिकों से गाजा के दक्षिणी तट पर स्थित मुवासी क्षेत्र में जाने की अपील की है। यह क्षेत्र इजराइल द्वारा 'मानवीय क्षेत्र' घोषित किया गया है, हालांकि यहां बुनियादी सुविधाएं बेहद सीमित हैं।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब इजराइल और हमास के बीच कतर में युद्धविराम को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों का कहना है कि इसमें कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
इजराइली सेना का दावा है कि इस महीने की शुरुआत में उसने गाजा पट्टी के 65 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।