गाजा में इजराइली हमले में 64 लोगों की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 16-05-2025
64 people killed in Israeli attack in Gaza
64 people killed in Israeli attack in Gaza

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे के समापन के दौरान शुक्रवार की सुबह इजराइल द्वारा किए गए हमलों में गाजा में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
उन्होंने बताया कि कम से कम 48 शव इंडोनेशियन अस्पताल में लाए गए और 16 शव नासेर अस्पताल ले जाए गए. दीर अल-बला के बाहरी इलाकों और खान यूनिस शहर में रातभर से लेकर शुक्रवार सुबह तक हमले किये गये.
 
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब ट्रंप खाड़ी देशों के दौरे का समापन पर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इजराइल का दौरा नहीं किया.
 
लोगों को उम्मीद थी कि उनके दौरे से युद्धविराम या मानवीय सहायता के रास्ते खुल सकते हैं. गाजा में इजराइल की नाकेबंदी का अब तीसरा महीना है. इजराइल की सेना ने इन हमलों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.
 
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जारी हमलों में 130 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि हमास को खत्म करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे गाजा में हमलों को और तेज करेंगे.