नई दिल्ली,
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्ज़ू–अनमोल बिश्नोई–हैरी बॉक्सर गैंग से जुड़े पांच कथित शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन पर इस महीने की शुरुआत में चंडीगढ़ में पूर्व लॉरेंस बिश्नोई सहयोगी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में शामिल होने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पीयूष पिपलानी (28), अंकुश सोलंकी (23), कुंवरबीर (30), लवप्रीत सिंह (26) और संतोख उर्फ कपिल खत्री (29) के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद कुशवाह ने बताया कि ये गिरफ्तारियां दो अलग-अलग अभियानों में की गईं।
पुलिस के अनुसार, पैरी की 1 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह एक क्लब से बाहर निकलकर अपनी एसयूवी में बैठा था। हमलावरों ने बेहद करीब से फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पैरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जांच में सामने आया है कि पीयूष पिपलानी पैरी हत्याकांड का मुख्य शूटर था और वह इससे पहले पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या में भी शामिल रहा है। अंकुश सोलंकी दोनों मामलों में शूटर था और उसके खिलाफ पहले से गैर-जमानती वारंट जारी था।
कुंवरबीर पर हत्या में इस्तेमाल की गई पीछा करने और फरार होने वाली गाड़ी चलाने का आरोप है। संतोख उर्फ कपिल खत्री अमृतसर के बार और रेस्टोरेंट कारोबारी आशु महाजन की हत्या के मामले में वांछित था, जबकि लवप्रीत सिंह जमानत पर रिहा होने के बाद दोबारा गिरोह में शामिल हुआ था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को शांति वन क्षेत्र (रिंग रोड) और दो को सराय काले खां बस टर्मिनल के पास से पकड़ा गया। तलाशी में चार हथियार और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों से राजधानी में एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई है।