कश्मीर में विनाश के लिए पाकिस्तान जिम्मेदारः महमूद कश्मीरी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
 महमूद कश्मीरी
महमूद कश्मीरी

 

इस्लामाबाद. जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय स्वतंत्रता गठबंधन (जेकेएनआईए) के अध्यक्ष महमूद कश्मीरी ने पाकिस्तान को फटकार लगाई और कहा कि कश्मीर के विनाश के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है और 5 फरवरी एकजुटता का दिन नहीं है, बल्कि पाखंड है.

महमूद कश्मीरी आवर वॉयस के होस्ट डॉ शब्बीर चौधरी से बात कर रहे थे. विशेष रूप से, हर साल 5 फरवरी को, पाकिस्तानी राष्ट्र कश्मीर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता की पुष्टि करता है.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों को कोई आजादी नहीं है. उन्हें बात करने तक की आजादी नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने वहां के लोगों पर देशद्रोह का आरोप लगाया है और अगर यह सब हो रहा है तो पाकिस्तान कभी भी कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता नहीं दिखा सकता.’

उन्होंने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लोग हथियारों के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, तो इसमें कुछ तो होना ही चाहिए.

कश्मीर के लोग जिस अभाव से गुजर रहे हैं, उस पर उन्होंने कहा कि, ‘वे बिजली, पानी का उपयोग नहीं कर सकते हैं और मंगला बांध पर पुल का निर्माण अभी भी लंबित है.’

उन्होंने पीओके में लोगों से आग्रह किया कि उन्हें पाकिस्तानी शासन के खिलाफ खुलकर बोलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कश्मीर विवाद पाकिस्तान द्वारा बनाया गया था और जो भी अधिकार मांगता है और सच बोलता है, उसे पाकिस्तान और उनकी कठपुतली द्वारा फटकार लगाई जाती है. बलूच लोगों को भी पाकिस्तान से दिक्कत हो रही है.