पाकिस्तानः कोर्ट के झटके के बाद आज इमरान खान राष्ट्र को करेंगे संबोधन , असेंबली के सदस्य दे सकते हैं इस्तीफे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 08-04-2022
 पाकिस्तानः सुप्रीम कोर्ट के झटके के बाद आज प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्र को संबोधन करेंगे
पाकिस्तानः सुप्रीम कोर्ट के झटके के बाद आज प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्र को संबोधन करेंगे

 


आवाज द वॉयस /इस्लामाबाद 
 
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान को झटका देते हुए उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के फैसले को रद्द कर दिया और संसद को बहाल कर दिया. अब इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वह शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

इमरान खान ने कहा कि उन्होंने संसदीय दल की बैठक के साथ ही शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मैं आज शाम राष्ट्र को संबोधित करूंगा. देश को मेरा संदेश है कि मैं आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए लड़ूंगा.
 
झूठा निकला इमरान खान का दावा

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से जुड़े सूरी ने 3 अप्रैल को खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सूरी ने दावा किया था कि वह सरकार को उखाड़ फेंकने की “विदेशी साजिश“ में शामिल थे और इसलिए इस पर विचार नहीं किया गया. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के तुरंत बाद, राष्ट्रपति आरिफ अली ने प्रधानमंत्री खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया.
 
अब प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक करार दिया है. अदालत ने अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए नौ अप्रैल को सुबह 10 बजे नेशनल असेंबली की बैठक बुलाने का निर्देश दिया.
 
असेंबली के सदस्य दे सकते हैं इस्तीफे 

सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद, बानी गाला में प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक में नेशनल असेंबली के पार्टी सदस्यों के इस्तीफे पर विचार किया गया.सूत्रों ने बताया कि बैठक में संघीय मंत्रियों और कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा की.
 
 सूत्रों ने बताया कि बैठक में भविष्य की रणनीति तय की गई.बैठक में इस्तीफे के विकल्प पर विचार किया गया. पीटीआई सूत्रों ने बताया कि पार्टी के मंत्रियों और नेताओं ने कई तरह के सुझाव दिए.