पाकिस्तान: जैफ़र एक्सप्रेस में धमाका, चार बोगियां पटरी से उतरीं, सात लोग घायल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-10-2025
Pakistan: Explosion in Jaffar Express, four bogies derailed, seven injured
Pakistan: Explosion in Jaffar Express, four bogies derailed, seven injured

 

सिंध (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिकारपुर ज़िले में मंगलवार सुबह जैफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी पर हुए धमाके के कारण ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी डॉन न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से दी।

शिकारपुर के डिप्टी कमिश्नर शकील अबरो ने डॉन से बातचीत में बताया कि यह धमाका सुबह 8:15 बजे सुल्तान कोट रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूर ट्रेन ट्रैक पर हुआ।

उन्होंने बताया कि घायलों में से चार को कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल और बाकी तीन को सिविल हॉस्पिटल शिकारपुर में भर्ती कराया गया है।यह ट्रेन जैकोबाबाद के रास्ते क्वेटा जा रही थी।

बचाव कार्य और जांच जारी

सुक्कुर डिवीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (DTO) मोहसिन अली सियाल ने बताया कि यात्रियों को पास के स्टेशनों पर पहुंचाया जा रहा है ताकि ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया जा सके।

शिकारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शाहज़ेब चाचड़ ने बताया कि धमाका एक एकल ट्रैक को निशाना बनाकर किया गया था, जिसका इस्तेमाल जैकोबाबाद के रास्ते क्वेटा जाने और आने वाली ट्रेनों के लिए होता है।उन्होंने बताया कि शिकारपुर और जैकोबाबाद की पुलिस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

मुख्यमंत्री का बयान

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की कड़ी निंदा की है। रेडियो पाकिस्तान के हवाले से डॉन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सिंध पुलिस महानिरीक्षक से पूरी रिपोर्ट तलब की है और लरकाना के कमिश्नर को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सहायता मुहैया कराई जाए।

लगातार हमलों का शिकार

गौरतलब है कि जैफ़र एक्सप्रेस इससे पहले भी हमलों का शिकार हो चुकी है। सितंबर के अंत में, बलूचिस्तान में इसी ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इससे पहले मार्च 2025 में, इस ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था, जिसमें 21 यात्रियों और 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। उस हमले में 33 आतंकवादी मारे गए थे और सैकड़ों यात्रियों को पाकिस्तानी बलों द्वारा बचा लिया गया था।