पाकिस्तान : बलोच मुजाहिदीनों का सेना के काफिले पर हमला, पांच जवानों की मौत, 12 घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-03-2025
Pakistan: Baloch Mujahideen attack army convoy, five soldiers killed, 12 injured
Pakistan: Baloch Mujahideen attack army convoy, five soldiers killed, 12 injured

 

नई दिल्ली. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को सेना के काफिले पर हमले में पांच सैनिकों के मारे जाने की खबर है और 12 अन्य घायल बताए जा रहे हैं.

पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह हमला पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर (एफसी) के काफिले पर नोशाकी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया. बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

नोशाकी के एसएचओ जफरुल्लाह सुमलानी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह एक आत्मघाती हमला लगता है. एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सेना के काफिले से टकरा दिया जिससे जबरदस्त विस्फोट हो गया.

जानकारी के मुताबिक, घायलों को एफसी के शिविर और नोशाकी के एक अस्पताल में ले जाया गया है.

एसएचओ ने अखबार को बताया कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती ने इस हमले की निंदा की है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "बलूचिस्तान की शांति के साथ खेलने वालों का अंजाम अच्छा नहीं होगा. इन कायराना हमलों से हमारा मनोबल नहीं टूटेगा. बलूचिस्तान में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है."

एक सप्ताह के भीतर बलूचिस्तान में सेना के खिलाफ यह दूसरा बड़ा हमला है. इससे पहले बीएलए ने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया था. बीएलए ने 20 सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. चौबीस घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में करीब 350 लोगों को मुक्त कराया गया.