इराकी लड़ाकों ने सीरिया में अमेरिकी बेस पर दागे रॉकेट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-04-2024
Iraqi fighters fire rockets at American base in Syria
Iraqi fighters fire rockets at American base in Syria

 

बगदाद/दमिश्क.  इराक से पड़ोसी सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे की ओर पांच रॉकेट दागे गए. एक इराकी सुरक्षा सूत्र ने मीडिया को यह जानकारी दी. प्रांतीय पुलिस के सूत्र ने रविवार को बताया कि हमला तब हुआ, जब अज्ञात लड़ाकों ने निनेवेह की प्रांतीय राजधानी मोसुल के उत्तर-पश्चिम में ज़ुम्मर शहर के पास एक इराकी गांव से पूर्वोत्तर सीरियाई क्षेत्र की ओर रॉकेट दागे.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने सीरिया के उत्तर-पूर्वी प्रांत अल-हसाका के उत्तरी ग्रामीण इलाके में खरब अल-जिर हवाई अड्डे पर अमेरिकी बेस पर ड्रोन से असफल हमलेे की सूचना दी है.

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बलों ने बेस पर पहुंचने से पहले ड्रोन को मार गिराया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हमलों के पीछे इराक में तैनात ईरान समर्थित इस्लामी प्रतिरोध समूह का हाथ बताया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें : मां आंगनवाड़ी सेविका, मोतिहारी के अफजल अली ने यूपीएससी क्लियर कर किया नाम रोशन
ये भी पढ़ें : इंडिया राइजिंग: रेडियो कुवैत पर अब हिंदी कार्यक्रम