अमेरिका या इजराइल ने दोबारा हमला किया तो ईरान जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार : विदेश मंत्री

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-01-2026
Iran ready to retaliate if US or Israel attacks again: Foreign Minister
Iran ready to retaliate if US or Israel attacks again: Foreign Minister

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
ईरान के विदेश मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनक देश न तो इजराइल के साथ युद्ध चाहता है और न ही अमेरिका के साथ, लेकिन अगर उस पर फिर से हमला किया जाता है तो वह जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
 
बेरुत पहुंचने पर अब्बास अरागची ने पत्रकारों से कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत के लिए भी तैयार है, बशर्ते कि बातचीत वाशिंगटन के “दबाव” के बजाय आपसी सम्मान पर आधारित हो।
 
अरागची की ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब कई लोगों को आशंका है कि अमेरिका का करीबी सहयोगी इजराइल एक बार फिर ईरान को निशाना बनाएगा, जैसा कि उसने जून में तेहरान के खिलाफ छेड़े गए 12 दिवसीय युद्ध के दौरान किया था। इजराइल ने कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को मार डाला, और अमेरिका ने ईरानी परमाणु संवर्धन स्थलों पर बमबारी की।
 
लेबनान की दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत में बेरुत में ईरानी नेता ने कहा, “अमेरिका और इजराइल ने ईरान पर अपने हमले का परीक्षण किया है, और यह हमला और रणनीति पूरी तरह से विफल रही। अगर वे इसे दोहराते हैं तो उन्हें फिर वही नतीजा मिलेगा।”
 
अरागची ने कहा, “हम किसी भी विकल्प के लिए तैयार हैं। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।”