व्यापार वार्ता के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका से लौटा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
Indian delegation returns from US after trade talks
Indian delegation returns from US after trade talks

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 भारतीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क में अपने अमेरिकी अधिकारियों के साथ व्यापार वार्ता करने के बाद अमेरिका से लौट आया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचा था.
 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को वापस आएंगे.
 
गोयल के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी थे, जिनमें विशेष सचिव और भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल भी शामिल हैं.
 
अधिकारी ने कहा, "भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका से वापस आ गया है.
 
गोयल ने अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ विचार-विमर्श किया है.
 
यह यात्रा हाल ही में नयी दिल्ली में अमेरिकी मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और अग्रवाल के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर संपन्न हुई एक दिवसीय चर्चा के बाद हुई है.
 
वाणिज्य मंत्रालय ने 16 सितंबर को कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर यहां आई अमेरिकी टीम के साथ दिन भर की बातचीत सकारात्मक रही और दोनों पक्ष समझौते को शीघ्र और पारस्परिक रूप से लाभकारी रूप से निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए।