दुनिया में मानव इतिहास की सबसे विनाशकारी शस्त्र दौड़ चल रही : जेलेंस्की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
The world is facing the most destructive arms race in human history: Zelensky
The world is facing the most destructive arms race in human history: Zelensky

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने विश्व नेताओं से कहा कि दुनिया में ‘‘मानव इतिहास की सबसे विनाशकारी शस्त्र दौड़’’ चल रही है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रूस के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना चाहिए.
 
साथ ही उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूरोप में अपने युद्ध का विस्तार करना चाहते हैं.
 
संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में जेलेंस्की ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसी कमजोर अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं यूक्रेन, गाजा और सूडान में युद्धों को रोकने में विफल रही हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून राष्ट्रों को बचाने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 
यूक्रेनी नेता ने कहा, ‘‘सिर्फ हथियार और दोस्त ही सुरक्षा की गारंटी देते हैं.
 
जेलेंस्की से एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित किया था और इस दौरान यूक्रेन के प्रयासों के प्रति समर्थन जताया और रूस की आलोचना की थी.
 
ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें विश्वास है कि यूक्रेन, रूस के हाथों गंवाए सभी क्षेत्रों को वापस हासिल कर सकता है.
 
यह बयान उनके पहले के रुख से अलग है, जब उन्होंने बार-बार युद्ध समाप्त करने के लिए कीव को रियायतें देने की अपील की थी.
 
जेलेंस्की ने अमेरिका के इस बदले रुख पर कोई टिप्पणी नहीं की और बस इतना कहा कि उनकी ट्रंप तथा कई अन्य ‘‘मजबूत नेताओं’’ के साथ ‘‘अच्छी मुलाकात’’ हुई.
 
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुतिन को अब नहीं रोका गया, तो युद्ध ‘‘और व्यापक’’ होगा.
 
जेलेंस्की ने कहा कि पहले ड्रोन का उपयोग प्रमुख देशों द्वारा किया जाता था लेकिन ‘‘अब हजारों लोग हैं जो जानते हैं कि ड्रोन का उपयोग करके पेशेवर रूप से कैसे हत्या की जाती है.
 
जेलेंस्की ने कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित हथियारों के लिए वैश्विक नियमों की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि यह परमाणु हथियारों के फैलाव को रोकने जितना ही जरूरी है.
 
उन्होंने कहा कि 30 से अधिक देशों की भागीदारी वाली उनकी गठबंधन प्रणाली नई सुरक्षा संरचना तैयार कर रही है और अब यूक्रेन हथियार निर्यात के लिए खुला है.