जोहानिसबर्ग
जोहानिसबर्ग में ‘इंडिया क्लब’ द्वारा शनिवार को आयोजित 16वें वार्षिक भारत दिवस समारोह में वैश्विक आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प पर विशेष जोर दिया गया।
‘इंडिया क्लब’ प्रवासी भारतीयों का प्रमुख संगठन है, जिसकी स्थापना 16 वर्ष पहले भारत से जुड़े सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हुई थी। इनमें भारत दिवस इसका सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है।
इस वर्ष समारोह में हजारों लोगों ने शिरकत की। भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी भारतीयों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में सक्रिय भारतीय कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण प्रवेश द्वार पर लगी प्रदर्शनी रही, जिसका विषय था—वैश्विक आतंकवाद और उसकी मानवीय कीमत। इसमें यह दिखाया गया कि कैसे न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया पिछले कई दशकों से आतंकवाद की मार झेल रही है। प्रदर्शनी में भारत सहित दुनिया भर में हुए प्रमुख आतंकी हमलों की समयरेखा प्रदर्शित की गई थी, जिसका समापन हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विवरण से किया गया।
भारत के उच्चायुक्त प्रभात कुमार ने प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए कहा,"आप सभी को यह प्रदर्शनी अवश्य देखनी चाहिए। यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में हुए आतंकी हमलों की याद दिलाती है और यह भी बताती है कि इन घटनाओं ने हमारे परिवारों और जीवन को किस तरह प्रभावित किया है।"
इस अवसर पर ब्रिटेन से आए ओबीई (ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) भाई साहिब मोहिंदर सिंह ने भी सभी से शांति, सौहार्द और मेल-मिलाप की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की।