India, Canada discuss expanding cooperation in energy, technology and food security
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और कनाडा ने ऊर्जा, तकनीक तथा खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
उन्होंने आपसी भरोसे और सम्मान पर आधारित व्यापार तथा निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
गोयल ने यहां कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात की।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘हमारी चर्चा ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रित रही। साथ ही, भरोसे और सम्मान पर आधारित पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए भारत की तत्परता को दोहराया।’’
आनंद कल शाम अपनी तीन देशों की यात्रा के तहत नयी दिल्ली पहुंचीं। अपनी यात्रा के दौरान वह चीन और सिंगापुर भी जाएंगी।
यह चर्चा महत्वपूर्ण है क्योंकि 2023 में कनाडा ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत रोक दी थी। कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध बेहद खराब स्थिति में पहुंच गए थे। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था।