हमास ने रक्तपात नहीं रोका तो उसके लड़ाकों को मारना एकमात्र विकल्प होगा: ट्रंप

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-10-2025
If Hamas doesn't stop the bloodshed, killing its fighters will be our only option: Trump
If Hamas doesn't stop the bloodshed, killing its fighters will be our only option: Trump

 

वॉशिंगटन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को हमास को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर गाजा में रक्तपात जारी रहा तो “हमारे पास उसके लड़ाकों को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।”

यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब ट्रंप ने हाल के दिनों में क्षेत्र में हिंसा कम करने की कोशिशों का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह युद्धविराम लागू होने के बाद भी आंतरिक हिंसा कम करने की दिशा में प्रयास किए गए।

ट्रंप ने मंगलवार को यह भी कहा था कि हमास ने कुछ “बहुत बुरे गिरोहों” को समाप्त कर दिया है और कई सदस्यों को मार दिया गया। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो इससे मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई।”