हौथी के चार ड्रोनों को मार गिराया: अमेरिकी सेना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-03-2024
 US military
US military

 

सना. अमेरिकी सेना ने यमन में हौथी समूह द्वारा लॉन्च किए गए चार ड्रोनों को मार गिराया है. इसकी जानकारी खुद अमेरिकी सेना ने दी. यूएस सेंट्रल कमांड (सेटकॉम) ने एक बयान में कहा, इन ड्रोनों से लाल सागर में एक अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन जहाज और एक अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाया गया था. यह अमेरिकी नौसैनिक जहाजों पर हमलों का दूसरा दिन है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गठबंधन ने बुधवार को लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाने वाले चार ड्रोनों को रोका और मार गिराया. नवंबर 2023 से हौथी ने गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के जवाब में लाल सागर और अदन की खाड़ी में मर्चेंट शिपिंग पर हमले शुरू कर दिए हैं.

जवाब में, अमेरिका और ब्रिटेन ने जनवरी के मध्य से यमन में हौथी ठिकानों के खिलाफ हवाई और मिसाइल हमले किए, जिससे अमेरिकी या ब्रिटिश युद्धपोतों पर भी हौथी बलों के हमले बढ़ गए हैं.

कई शिपिंग कंपनियों ने अफ्रीकी गंतव्यों तक पहुंचने के लिए लाल सागर से बचने के लिए रास्ते बदल दिए हैं.

 

ये भी पढ़ें :   मुख्तार अंसारी का निधन: कैसे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चांसलर का पोता बन गया अपराधी
ये भी पढ़ें :   साम्प्रदायिक सौहार्द: मस्जिद कमेटी ने कराई मंदिर में मरम्मत
ये भी पढ़ें :   रमज़ान में हैदराबाद की पारंपरिक सेवइयों का बढ़ता कारोबार
ये भी पढ़ें :   कश्मीर की बेटी मलिक आसूदा अंतरिक्ष मिशन पर
ये भी पढ़ें :   हैदराबाद में छोटा यमन जहां फल-फूल रही अरबी भोजन संस्कृति