विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल के उद्योग मंत्री नीर बरकत से मुलाकात, मुक्त व्यापार समझौते पर जताया भरोसा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-12-2025
External Affairs Minister Jaishankar met with Israeli Industry Minister Nir Barkat and expressed confidence in a free trade agreement.
External Affairs Minister Jaishankar met with Israeli Industry Minister Nir Barkat and expressed confidence in a free trade agreement.

 

यरुशलम,

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत से मुलाकात की और भारत–इजराइल मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के शीघ्र संपन्न होने पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को नई गति देगा।

दो दिवसीय दौरे पर इजराइल पहुंचे जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज यरुशलम में इजराइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ शानदार मुलाकात हुई।”

उन्होंने आगे कहा कि बैठक के दौरान निवेश और नवाचार सहयोग को आगे बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत–इजराइल मुक्त व्यापार समझौते के जल्द पूरा होने से दोनों देशों के कारोबारी और औद्योगिक संबंधों को मजबूती मिलेगी।

इससे पहले दिन में, विदेश मंत्री ने इजराइल के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। जयशंकर का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब पश्चिम एशिया में सुरक्षा हालात और क्षेत्रीय चुनौतियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

भारत और इजराइल के बीच हाल के वर्षों में रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी सहयोग लगातार मजबूत हुआ है, और इस दौरे को उसी साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।