स्पेन में ट्रेन की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हुई, बचाव अभियान जारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-01-2026
Death toll in Spain train collision rises to 39, rescue operation continues
Death toll in Spain train collision rises to 39, rescue operation continues

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
स्पेन की पुलिस ने सोमवार को बताया कि दक्षिणी स्पेन में रविवार को हुई एक तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और बचाव अभियान जारी है।
 
यह दुर्घटना रविवार दोपहर उस समय हुई, जब तेज रफ्तार एक ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत दिशा की पटरी पर जा गिरी और अदामुज़ के पास सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई।
 
सोमवार सुबह तक बचाव कार्य जारी था। इस हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
 
स्पेनिश रेड क्रॉस ने दुर्घटनास्थल के पास अदामुज कस्बे में एक सहायता केंद्र स्थापित किया है, जहां आपातकालीन सेवाओं को सहयोग दिया जा रहा है और हादसे से जुड़ी जानकारी तलाश रहे लोगों की मदद की जा रही है। स्पेन के सिविल सुरक्षाकर्मी और सिविल डिफेंस के कर्मियों ने पूरी रात घटनास्थल पर काम किया।