अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र में 4.3 तीव्रता का भूकंप

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-09-2025
A 4.3 magnitude earthquake struck the San Francisco area of ​​the United States.
A 4.3 magnitude earthquake struck the San Francisco area of ​​the United States.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र में सोमवार तड़के 4.3 तीव्रता का भूकंप आया.
 
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र बर्कले के पूर्व-दक्षिणपूर्व में था. यह स्थानीय समयानुसार सुबह तीन बजे से कुछ पहले आया.
 
कई लोगों ने बताया कि उन्हें तेज कंपन महसूस हुआ और फोन अलर्ट बजने लगे. जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है.