गर्भवती डीएसपी की प्यार भरी झिड़की

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 08-05-2021
शिल्पा साहू की वायरल हुई तस्वीर (फोटोः दीपांशु काबरा का ट्विटर)
शिल्पा साहू की वायरल हुई तस्वीर (फोटोः दीपांशु काबरा का ट्विटर)

 

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 5 महीने की गर्भवती डीएसपी का धूप-घाम में लाठी लेकर सड़क पर खड़ी होकर मोटरसाइकिल वाले को घर जाने को कहने वाली तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर की सभी ने बहुत तारीफ की थी. तस्वीर में दिखने वाली वह महिला दंतेवाड़ा की डीएसपी शिल्पा साहू थीं, जो मास्क पहने धूप में खड़ी थीं और लोगों से महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कह रही थी. उनके हाथ में लाठी थी और उनके आसपास और भी वरदीधारी पुलिसवाले खड़े थे, और वह लोगों से घरों के अंदर रहने को कह रही थीं क्योंकि छत्तीसगढ़ में कोरोना का फैलाव काफी तेजी से हो रहा था.

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने लिखा, “यह तस्वीर दंतेवाड़ा डीएसपी शिल्पा साहू की है. शिल्पा गर्भावस्था के दौरान भी चिलचिलाती धूप में भी अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से तैनात हैं. और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं.” 

असल में, साहू, नक्सल विरोधी बल, दंतेश्वरी फाइटर्स की मुखिया हैं. गर्भवती होने के बाद उन्होंने हाल ही में एंटी-नक्सल ऑपरेशनों से तब छुट्टी ली थी, लेकिन अब वह एक कोरोना योद्धा की तरह मोर्चे पर हैं.

दंतेवाड़ा में जब से कोरोना के फैलाव की वजह से लॉकडाउन लगा है वह लगातार राउंड ले रही है. उन्होंने एक मीडिया वेबसाइट को कहा, “सिर्फ शुरुआत में ही आपको चेक करने की जरूरत होती है कि लोग घर से बाहर न निकलें... वह भी खासतौर पर दिन के खास वक्त ही. लेकिन एकाध बार समझा देने से बात बन जाती है.”

साहू के लिए नक्सलवाद और वायरस दोनों से लड़ना बराबर चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने न्यूज 18 से कहा था, “मैं तो डिपार्टमेंट में हूं पर बच्चा तो डिपार्टमेंट में नहीं है... उसको ध्यान में रखते हुए मास्क वगैरह लगाकर हम दूर से समझाते हैं लोगों को.”और इसीलिए शायद वह हाथ में लाठी भी रखती हैं... ताकि लोगों को दूर रख सकें.

शक्तिरूपेण संस्थिताः दंतेवाड़ा में गश्त लगाती शिल्पा साहू (फोटोः शिल्पा साहू का सोशल मीडिया)


साहू के पति भी पुलिस में हैं. उनके सहयोगी साहू के लिए तारीफों के पुल बांधते हैं और यहा तक कि मुख्यमंत्री ने काम को लेकर उनके उत्साह का जिक्र किया है.

असल में, शिल्पा साहू की तस्वीर वायरल हो गई जब अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंड से उन्हें शेयर किया और जल्दी ही लोगों की तारीफों से सोशल मीडिया भर गया.

शिल्पा साहू दुर्ग से हैं और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह चार बहनों में सबसे बड़ी हैं. शिल्पा का परिवार बेशक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है क्योंकि अपने सहकर्मियों के उलट, अभी उनका टीकाकरण नहीं किया जा सकता. साहू के परिवारवालों ने कभी उन्हें ड्यूटी पर जाने को लेकर डांटा नहीं. बल्कि अपना ध्यान रखने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप अच्छा काम करती जाएंगी तो आपका होने वाला बच्चा ढेर सारी दुआएँ लेकर पैदा होगा. तो क्या वह गैर-जरूरी खतरा उठा रही हैं?

उनका कहना है, कोरोना तो घऱ पर बैठकर रिश्तेदारों के जरिए भी हो सकता है. ऑफिस में फाइल पर दस्तखत करते हुए भी हो सकता है.

बात तो सच है.