राजस्थान पुलिस में पहली मुस्लिम महिला चालक बनेंगी बेनजीर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 16-04-2021
झुंझुनू जिले के निराधनु गांव की बेनजीर चुरु पुलिस की पहली महिला चालक होगी
झुंझुनू जिले के निराधनु गांव की बेनजीर चुरु पुलिस की पहली महिला चालक होगी

 

अशफाक कामखयानी / जयपुर

झुंझुनू जिले के निराधनु गांव की बेनजीर चूरु पुलिस की चालक पद पर चयनित हुई हैं. वे चूरु की पहली महिला पुलिस चालक होंगी.

चूरु पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने अनुसार पुलिस भर्ती 2019 के तहत चूरु जिले के 15 चालक पद पर चयनित चालकों में बेनजीर ने इस संबंध की लिखित व शारीरीक परीक्षा पास कर ली है. अब मात्र डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन का काम बाकी है, जो 20 अप्रेल को होना है.

जानकारी के अनुसार बेनजीर ने इससे पहले तीन दफा पुलिस भर्ती में भाग लिया था. तीसरी दफा सिलेक्ट तो हुईं, पर कुछ खामियों की वजह से उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा था, जो अभी अदालत में विचाराधीन है.

कुल मिलाकर यह है कि पुलिस चालक पद पर चयनित बेनजीर अब अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणास्रोत बनेंगी. उनके बाद यह माहौल बना है कि खासतौर पर मुस्लिम महिलाएं भी सभी फील्ड में जाने लगी हैं. झुंझुनू जिले की मुस्लिम महिलाएं इससे पहले फौज, नेवी व एयरफोर्स के अलावा विभाग सेवाओं मे भी जाती रही हैं.