दुग्ध उत्पादों की जीएसटी दरों में कटौती से दूरगामी लाभ होंगे: मिल्की मिस्ट

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
Reduction in GST rates on milk products will have far reaching benefits: Milky Mist
Reduction in GST rates on milk products will have far reaching benefits: Milky Mist

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मिल्की मिस्ट डेयरी फूड लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के. रत्नम ने कहा कि विभिन्न दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी दर घटाकर पांच प्रतिशत करने के फैसले से उपभोक्ताओं और किसानों को दूरगामी लाभ होगा.
 
रत्नम ने कहा कि इस कदम से पनीर, मक्खन, घी, पनीर जैसे पौष्टिक, मूल्यवर्धित दुग्ध उत्पाद अधिक ‘‘ सस्ते ’’ होंगे.
 
उन्होंने कहा, ‘‘ दुग्ध क्षेत्र के लिए यह एक समयोचित प्रोत्साहन है जो मांग को प्रोत्साहित करेगा, नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और औपचारिक, संगठित दुग्ध परिवेश को मजबूत करेगा। मिल्की मिस्ट में हम इसे केवल कर सुधार से कहीं बढ़कर, समावेशी विकास के उत्प्रेरक के रूप में देखते हैं.
 
सीईओ ने कहा कि इस फैसले से उपभोक्ताओं और किसानों को दूरगामी लाभ होगा.