एनएसए डोभाल की नेतन्याहू से रमजान के दौरान गाजा में युद्ध विराम पर चर्चा: सूत्र

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 12-03-2024
NSA Doval discusses ceasefire in Gaza during Ramadan with Netanyahu: Sources
NSA Doval discusses ceasefire in Gaza during Ramadan with Netanyahu: Sources

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

कतर और अमेरिका के बाद अब भारत की ओर से भी रमजान के मौके पर गाजा में युद्ध विराम को लेकर कोशिशें तेज हो गई है. सूत्रों की मानें तो इस मसले पर देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की नेतन्याहू से लंबी चर्चा हुई. उधर, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भी रमजान के मौके पर गाजा व सूडान में संघर्ष विराम का आह्वान किया है.

बता दें कि कतर और अमेरिका पिछले कई सप्ताह से रमजान से पहले युद्धविराम के प्रयासों में लगे थे, पर बात नहीं बनी. दोनों पक्षों की ओर से कई ऐसी शर्तें रखी गईं, जो एक दूसरे को मंजूर नहीं थी और रमजान से पहले इसपर सहमति नहीं बन पाई.

इसी बीच रमजान के रोजे प्रारंभ हो गए. भारत में आज पहला रोजा है, जबकि अरब, अमेरिकी और यूरोपीय देशों में दूसरा. इधर, गाजा में इजरायल के हमलों में कोई कमी नहीं आई है.

ऐसे में भारत की ओर से रमजान में युद्ध विराम की कोशिशें तेज हो गई है. सूत्र बताते हैं कि कहने को भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन इजराइली से गाजा में युद्ध की ताजा स्थिति और इजरायलियों को गाजा से छुड़ाने पर चर्चा हुई, जबकि हकीकत कुछ और है.

बातचीत का अधिकांश हिस्सा रमजान पर सीजफायर पर चर्चा में गुजरा. हालांकि, इस मामले में अभी तक भारत की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय विकास और गाजा में मानवीय सहायता के मुद्दे को संबोधित किया. सोमवार को इजराइल में हुई. इस दौरान भारत के राजदूत भी मौजूद रहे.

इजरायली प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट बैठक की संक्षिप्त जानकारी भी साझा की है.डोभाल ने अपने इजरायली समकक्ष तजाखी हानेग्बी से भी मुलाकात की. वे नेतन्याहू के साथ बैठक के दौरान भी मौजूद थे.

याद रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और जॉर्डन जैसे क्षेत्र के महत्वपूर्ण नेताओं के संपर्क में हैं और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए चर्चा में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.

भारत ने गाजा में फिलिस्तीनी आबादी को आवश्यक वस्तुओं की खेप भेजकर भी आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने के प्रयासों का समर्थन किया है. इस बीच कहा जा रहा है कि रमजान के मौके पर इसकी ओर से युद्ध विराम के जतन भी तेज हो गए हैं.

हालांकि, इस मुलाकात पर इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की और उन्हें गाजा पट्टी में लड़ाई के हालिया घटनाक्रम से अवगत कराया. दोनों पक्षों ने बंधकों को छुड़ाने के प्रयास और मानवीय सहायता के मुद्दे पर भी चर्चा की.’’

दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रमजान के दौरान गाजा और सूडान में संघर्ष विराम का आह्वान किया है.गौरतलब है कि रमजान के दौरान दुनिया भर के मुसलमान जश्न मनाते हैं और शांति, मेल-मिलाप व एकजुटता के मूल्यों का प्रसार करते हैं.

यूएन चीफ ने कहा, फिर भी गाजा में हत्या, बमबारी व रक्तपात जारी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, उनके कार्यकाल में दुनिया में बहुत बड़े पैमाने पर नागरिकों की हत्या हुई और विनाश हुआ.

 

उन्होंने चेतावनी दी कि राफा पर इजरायली हमले की धमकी गाजा के लोगों की जिंदगी को और भी कठिन बना सकती है.गुटेरेस ने रमजान के दौरान सूडान में संघर्ष समाप्त करने का भी आह्वान किया.उन्होंने कहा, संघर्ष के कारण सूडान के लोग अनगिनत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.