WTT Contender: Sathiyan-Aakash pair won men's doubles title, Sreeja lost in final
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और आकाश पाल ने शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में लियो डी नोडरेस्ट और जूल्स रोलैंड की फ्रांसीसी जोड़ी को सीधे गेम में 22 मिनट से भी कम समय में हराकर पुरुष युगल खिताब जीत लिया.
हालांकि शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला को 48 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त होनोका हाशिमोतो से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.
हाशिमोतो ने कड़े मुकाबले में 11-7, 11-3, 11-4, 9-11, 13-11 से जीत हासिल की.
पुरुष युगल में भारतीय जोड़ी ने नाइजीरियाई राजधानी के सर मोलाडे ओकोया थॉमस इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में फ्रांसीसी जोड़ी को 11-9, 11-4, 11-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
भारतीय जोड़ी ने शुरू से अंत तक फाइनल मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा और अपनी सर्विस पर 19 अंक और विरोधी टीम की सर्विस पर 14 अंक हासिल किए.