दुबई
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान पर सात विकेट से मिली शानदार जीत को देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है।
यह जीत टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी सफलता रही। खास बात यह रही कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच यह पहला मुकाबला था।
मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा,“मुझे लगता है यह बेहद अहम मौका है। हम पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। आज की जीत हम अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने अपार साहस दिखाया। हमें उम्मीद है कि वे हमें आगे भी प्रेरित करते रहेंगे और जब भी मौका मिलेगा, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और कारण देंगे।”
गौर करने वाली बात यह रही कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जो आमतौर पर हर मुकाबले के बाद देखा जाता है। टॉस के दौरान भी दोनों कप्तानों—सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान आगा—ने हाथ नहीं मिलाया।
सूर्यकुमार यादव ने यह भी कहा कि यह जीत उनके जन्मदिन पर देशवासियों के लिए एक खास ‘रिटर्न गिफ्ट’ है।
भारतीय स्पिन तिकड़ी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोरा। कुलदीप यादव ने तीन विकेट, जबकि अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए। पूरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में महज 127 रन ही बना सकी।
जवाब में भारत ने महज 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 12 गेंदों में 31 रन ठोके और शाहीन शाह अफरीदी की जमकर खबर ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन (37 गेंद) बनाते हुए छक्के से मैच खत्म किया और सीधे डगआउट लौट गए।
सूर्यकुमार ने कहा,“यह जीत मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज पर खड़ा रहूं और टीम को जीत दिलाऊं। आज जन्मदिन के मौके पर देश को यह जीत समर्पित करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना किसी अन्य टीम से मुकाबला करने जैसा ही है।“हम हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक जैसी रणनीति अपनाते हैं। कुछ महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी हमने कई स्पिनरों के साथ जीत हासिल की थी। तभी से यह फार्मूला और मजबूत हुआ है। मैं स्पिनरों का मुरीद हूं।”
कलाई के जादूगर कुलदीप यादव को लगातार दूसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा,“मैंने कुछ नया नहीं किया। बस रणनीति पर अमल करने पर ध्यान था। मैं बल्लेबाज की कमजोरी के हिसाब से गेंदबाजी कर रहा था। अभी मुझे और मेहनत करनी है और मैच दर मैच बेहतर बनना है।”