भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, सूर्यकुमार की कप्तानी पारी का कमाल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-09-2025
India defeated Pakistan by seven wickets, Kuldeep-Axar's bowling and Suryakumar's captaincy innings were amazing
India defeated Pakistan by seven wickets, Kuldeep-Axar's bowling and Suryakumar's captaincy innings were amazing

 

दुबई

भारत ने एशिया कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज़ में सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल, जिन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया।

पहलगाम आतंकी हमले के चलते मैच के बहिष्कार की मांग ज़रूर उठी थी, लेकिन दुबई स्टेडियम खचाखच भरा रहा। लगभग 85 फ़ीसदी दर्शक भारतीय टीम को चीयर करते नज़र आए। मैच की शुरुआत और अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से भी परहेज़ किया।

गेंदबाज़ों का दबदबा

अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन पर 3 विकेट चटकाए। वरुण ने भी 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी।

जसप्रीत बुमराह ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने पाकिस्तान के अहम बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस और सईम अयूब को पवेलियन भेजा।

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान ने 44 गेंद पर 40 रन बनाए, लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने उनकी एक नहीं चली। अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन ठोके, वरना पाकिस्तान 125 रन भी नहीं बना पाता।

भारत की दमदार बल्लेबाज़ी

जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने महज़ 12 गेंदों में 31 रन ठोककर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंदबाज़ी की जमकर धुनाई की।

शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए और अभिषेक भी चौथे ओवर में पवेलियन लौटे, लेकिन सूर्यकुमार यादव (37 गेंदों पर नाबाद 47 रन) और तिलक वर्मा (31 गेंदों पर 31 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया।

सूर्यकुमार यादव ने अपने 35वें जन्मदिन पर छक्का लगाकर मैच खत्म किया और टीम को शानदार जीत दिलाई।

पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की तकनीक और रणनीति दोनों ही भारतीय गेंदबाज़ों के सामने नाकाम साबित हुईं। फखर ज़मान ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए, लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। कप्तान सलमान अली आगा भी केवल 3 रन बनाकर चलते बने।

कुलदीप यादव की गुगली ने मोहम्मद नवाज़ और फरहान को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।