यह जीत मेरे जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट है – सूर्यकुमार यादव

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-09-2025
This win is a return gift for my birthday – Suryakumar Yadav
This win is a return gift for my birthday – Suryakumar Yadav

 

दुबई

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एशिया कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान पर मिली सात विकेट की शानदार जीत को अपने जन्मदिन पर देशवासियों के लिए “रिटर्न गिफ्ट” बताया।

भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इस स्पिन तिकड़ी के सामने जूझते नज़र आए और पूरी टीम 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15.5 ओवर में आसानी से जीत दर्ज कर ली। ओपनर अभिषेक शर्मा ने महज़ 12 गेंदों पर 31 रन ठोककर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शाहीन शाह अफरीदी के दो ओवरों में उन्होंने करारे शॉट लगाए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए और छक्का लगाकर मैच खत्म किया।

सूर्यकुमार का बयान

मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा,
“यह जीत मेरे लिए बेहद खास है। अपने जन्मदिन पर इसे मैं देशवासियों के लिए रिटर्न गिफ्ट मानता हूं। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि क्रीज़ पर अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाऊं और आज वह सपना पूरा हुआ।”

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना किसी अन्य टीम से खेलने जैसा ही है।“हम हर विपक्षी टीम के खिलाफ एक जैसी रणनीति अपनाते हैं। कुछ महीने पहले हमने कई स्पिनरों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, उसी से आत्मविश्वास मिला। मैं खुद भी स्पिनरों का बड़ा प्रशंसक हूं,” उन्होंने जोड़ा।

सूर्यकुमार ने मैच को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित करते हुए कहा,“हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खोए। आज की जीत हम अपनी सेना को समर्पित करते हैं।”

कुलदीप बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

लगातार दूसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए कुलदीप यादव ने कहा,“मैंने कुछ नया नहीं किया, बस रणनीति पर अमल किया। बल्लेबाज़ के हिसाब से गेंदबाज़ी करने की कोशिश की। अभी भी मुझे अपनी गेंदबाज़ी पर काम करना है और मैं हर मैच में बेहतर बनने का प्रयास करता रहूंगा।”