आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
साउथेम्प्टन में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ज़बरदस्त वापसी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 414 रन बना दिए। यह कारनामा जो रूट और जैकब बेथेल की तूफानी शतकों की बदौलत संभव हो सका। जहां बेथेल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं जो रूट ने 95 गेंदों में अपना 19वां वनडे शतक ठोंका, जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 58वां शतक था।
हालाँकि इस मैच की सबसे दिल छू लेने वाली घटना तब हुई जब रूट आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे। जैसे ही वे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़े, एक नन्हा बच्चा दौड़कर उनके पास आया और एक सेल्फी ली। लेकिन रूट ने उसे सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि ज़िंदगी भर याद रहने वाला तोहफा भी दिया—अपने बल्लेबाज़ी के दस्ताने।
बच्चा पहले तो समझ ही नहीं पाया कि उसके साथ क्या हुआ, फिर वह भावुक होकर (संभवत: अपने पिता) के पास गया और दस्ताने अपने सीने से चिपका लिए। दर्शकों ने तालियों से उसका उत्साह बढ़ाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंग्लैंड के लिए यह सातवीं बार था जब उन्होंने वनडे में 400+ का स्कोर बनाया। इस आंकड़े के साथ इंग्लैंड अब भारत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गया है। सबसे ज्यादा 400+ स्कोर दक्षिण अफ्रीका (8 बार) ने बनाए हैं।
इसके अलावा, यह रूट का घरेलू मैदान पर 10वां शतक भी था, जिससे वह 10 या उससे अधिक घरेलू शतक लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।
रूट ने इस पारी के साथ पाकिस्तान के बाबर आज़म की बराबरी कर ली है, जिनके भी 19 वनडे शतक हैं। हालांकि बाबर ने यह उपलब्धि 131 पारियों में हासिल की थी, जबकि रूट को इसके लिए 172 पारियां लगीं। फिर भी यह शतक उनके निरंतर शानदार फॉर्म का प्रमाण है, खासकर हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जब उन्होंने जमकर रन बनाए।
जब रूट का शतक पूरा हुआ, तब जैकब बेथेल ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी और दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक ओर जहां बेथेल इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य नजर आ रहे हैं, वहीं रूट आज भी टीम की रीढ़ साबित हो रहे हैं।
इस वनडे में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को महज़ 72 रन पर समेटते हुए 342 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की — जो अब तक की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी बन गई है।
इस मैच में जहां रिकॉर्ड बनते गए, वहीं जो रूट की एक मासूम फैन के लिए की गई छोटी-सी लेकिन भावनात्मक भेंट ने क्रिकेट के असली जज़्बे को उजागर कर दिया — खेल सिर्फ रन और रिकॉर्ड्स का नहीं, दिलों को छूने का भी नाम है।