दुबई
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी की नवीनतम पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद चक्रवर्ती ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 818 रेटिंग अंक हासिल किए हैं।
34 वर्षीय चक्रवर्ती ने पांच मैचों की इस श्रृंखला में शुरुआती तीन मुकाबलों में लगातार तीन बार दो-दो विकेट लेकर अपनी निरंतरता साबित की। इन प्रदर्शनों की बदौलत उनके रेटिंग अंक 818 तक पहुंच गए, जो अब तक का उनका सर्वोच्च स्तर है।
धर्मशाला में खेले गए पिछले मुकाबले में चक्रवर्ती ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट झटके। भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया। श्रृंखला के पहले तीन मैचों में उन्होंने कुल छह विकेट हासिल किए हैं।
आईसीसी रैंकिंग में चक्रवर्ती ने दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी (699 अंक) पर 119 अंकों की बड़ी बढ़त बना ली है। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की अब तक की शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ रेटिंग में भी शामिल हो गए हैं।
भारतीय टीम के एक और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी शानदार छलांग लगाई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद अर्शदीप चार स्थान ऊपर चढ़कर 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में मार्को यानसेन ने 14 स्थान की छलांग लगाते हुए 25वां स्थान हासिल किया, जबकि लुंगी एनगिडी 11 पायदान ऊपर चढ़कर 44वें स्थान पर पहुंचे। वहीं ओटनील बार्टमैन शीर्ष 100 से बाहर से सीधे 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के अब शीर्ष पांच में दो खिलाड़ी शामिल हैं। तिलक वर्मा दो स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि अभिषेक शर्मा ने शीर्ष स्थान पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों में एडेन मारक्रम आठ स्थान ऊपर चढ़कर 29वें और क्विंटन डिकॉक 14 स्थान की छलांग के साथ 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग में, पिछले सप्ताह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने के बावजूद पाकिस्तान के साइम अयूब शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं भारत के शिवम दुबे दो पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।