एशेज: पैट कमिंस का जो रूट पर दबदबा जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-12-2025
Ashes: Pat Cummins' dominance over Joe Root continues, dismissing him for the 12th time in Tests.
Ashes: Pat Cummins' dominance over Joe Root continues, dismissing him for the 12th time in Tests.

 

एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में उन्हें 12वीं बार आउट किया। यह किसी एक गेंदबाज द्वारा जो रूट को सबसे अधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान हासिल हुई।

तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड को उस समय बड़ा झटका लगा, जब रूट कम स्कोर पर आउट हो गए। कमिंस की गेंद को रूट ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच थमा दिया और वह सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके साथ ही इंग्लैंड की एशेज में वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।

टेस्ट क्रिकेट में कमिंस अब तक रूट को 12 बार आउट कर चुके हैं। इस सूची में भारत के जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 11-11 बार रूट को आउट कर चुके हैं। कमिंस और रूट के बीच 32 पारियों की भिड़ंत में रूट ने 545 गेंदों पर 292 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 24.33 रहा है। इस दौरान उन्होंने 399 डॉट गेंदें खेलीं और 35 चौके व एक छक्का लगाया।

इस सीरीज में रूट अब तक तीन टेस्ट की पांच पारियों में 180 रन बना चुके हैं और वह इंग्लैंड की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया, लेकिन बाकी चार पारियों में वह 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

दूसरे सत्र के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 132/5 था और टीम ऑस्ट्रेलिया से 239 रन पीछे चल रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए, जिसमें एलेक्स कैरी के शतक और उस्मान ख्वाजा की अहम पारी का योगदान रहा।