जूनियर महिला हॉकी विश्व कप से पहले अपनी कमजोरियों से पार पाना चाहेगी भारतीय टीम

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
The Indian team will look to overcome its weaknesses before the Junior Women's Hockey World Cup.
The Indian team will look to overcome its weaknesses before the Junior Women's Hockey World Cup.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम आगामी एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप से पहले शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पांच मैचों के आस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी कमजोरियों से पार पाना चाहेगी .
 
भारतीय टीम 26 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच कैनबरा मं पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगी .
 
पहले तीन मैच 26, 27 और 29 सितंबर को आस्ट्रेलियाई जूनियर महिला टीम के खिलाफ खेले जायेंगे जबकि आखिरी दो मैच 30 सितंबर और दो अक्टूबर को आस्ट्रे₨लिया के हॉकी वन लीग क्लब कैनबरा चिल के खिलाफ होंगे.
 
महिला जूनियर विश्व कप दिसंबर में चिली के सैंटियागो में खेला जायेगा .
 
भारतीय टीम ने जून में यूरोप दौरे पर बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ पांच मैच खेले थे . इसमें भारत ने लगातार तीन मैच में बेल्जियम को हराया जबकि आस्ट्रेलिया पर भी जीत दर्ज की । नीदरलैंड ने हालांकि उसे शूटआउट में हराया .
 
कोच तुषार खांडेकर ने कहा ,‘‘ पिछले दौरे के बाद हमने कुछ पहलुओं पर काम किया है और एक टीम के रूप में प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है । उम्मीद है कि आगामी पांच मैचों में हम दिखा सकेंगे कि हमने क्या सीखा है और कितनी मेहनत की है.