वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिये बुमराह भारतीय टीम में, नायर बाहर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
Bumrah in India's Test squad for the West Indies Test, Nair dropped
Bumrah in India's Test squad for the West Indies Test, Nair dropped

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जबकि देवदत्त पडिक्कल ने खराब फॉर्म से जूझ रहे करूण नायर की जगह ली .
 
भारतीय टीम के होटल में यहां 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने संकेत दिये कि नायर और बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन अब टीम प्रबंधन की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं .
 
ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में रविंद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में उपकप्तान बनाया गया है जबकि 25 वर्ष के कर्नाटक के खब्बू बल्लेबाज पडिक्कल और 23 वर्ष के साई सुदर्शन को भविष्य की उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है .
 
बुमराह के बारे में अगरकर ने कहा कि उन्हें अच्छा आराम मिल चुका है और वह दो अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे .
 
अगरकर ने कहा,‘‘ बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मैच खेलना चाहते हैं । यह टीम दोनों टेस्ट के लिये है और वह दोनों खेलेंगे . इंग्लैंड दौरे के बाद अच्छा ब्रेक मिल चुका है और वह पांचवां टेस्ट नहीं खेले थे । एक महीने या पांच सप्ताह का ब्रेक हो चुका है.’
 
नायर के बारे में उन्होंने कहा कि वह मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा सके हैं और इंग्लैंड दौरे पर आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया.
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें लगता है कि इस समय पडिक्कल बेहतर विकल्प हैं । काश हम सभी को 15 या 20 टेस्ट दे पाते लेकिन ऐसा नहीं हो सकता .