आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस ने बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर और दो बार की विश्व कप विजेता लीसा नाइटली को अपनी महिला टीम का मुख्य कोच बनाया .
नाइटली 1997 और 2005 में आस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम की सदस्य थी और अब महिला क्रिकेट की सबसे सम्मानित कोचों में से एक हैं .उन्होंने आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दुनिया की शीर्ष लीगों में कोचिंग की है.
मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग की सबसे कामयाब टीम है जिसने तीन सत्र में दो बार 2023 और 2025 में खिताब जीते हैं .
मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने एक बयान में कहा ,‘‘ हम मुंबई इंडियंस परिवार में लीसा नाइटली का स्वागत करते हैं .महिला क्रिकेट की पुरोधा लीसा ने अपने जुनून, कौशल और जज्बे से उदीयमान क्रिकेटरों को प्रेरित किया है ।’’
नाइटली ने कहा ,‘‘ मुंबई इंडियंस से जुड़ना फख्र की बात है । इस टीम ने डब्ल्यूपीएल में नये मानदंड कायम किये हैं .इस प्रतिभाशाली समूह के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं ।’’
नाइटली आस्ट्रेलिया के लिये नौ टेस्ट, 82 वनडे और एक टी20 खेल चुकी है .