अहमदाबाद
हार्दिक पंड्या के तूफानी रिकॉर्ड अर्धशतक, तिलक वर्मा की संयमित पारी और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने शुक्रवार को खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर श्रृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही भारतीय टीम ने साल 2025 का शानदार अंत किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक रहा। पंड्या ने 25 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। उनके साथ तिलक वर्मा ने एक छोर संभालते हुए 42 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 105 रन की निर्णायक साझेदारी की।
इससे पहले अभिषेक शर्मा (34) और संजू सैमसन (37) ने तेज़ शुरुआत देते हुए पावरप्ले में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चोटिल शुभमन गिल की जगह खेल रहे सैमसन ने अपने चयन का दावा मज़बूत किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डिकॉक ने 65 रन की आक्रामक पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। जसप्रीत बुमराह ने डिकॉक और डेवॉल्ड ब्रेविस को आउट कर मैच का रुख बदल दिया। बुमराह ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने बीच के ओवरों में कहर बरपाया। उन्होंने चार ओवर में 53 रन देकर चार विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने डेविड मिलर को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर अंतिम चोट की।
दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी और भारत ने मैच के साथ-साथ श्रृंखला भी अपने नाम कर ली।