कारगिल दिवस पर द्रास में पदयात्रा में भाग लेंगे खेल मंत्री

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-07-2025
Sports Minister to participate in padyatra in Drass on Kargil Day
Sports Minister to participate in padyatra in Drass on Kargil Day

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

खेल मंत्री मनसुख मांडविया 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को द्रास में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे जिसमें 1,000 से अधिक युवा स्वयंसेवक, पूर्व सैनिक, सशस्त्र बलों के कर्मी, शहीद सैनिकों के परिवार और आमजन भाग लेंगे.
 
मांडविया के साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी कारगिल विजय दिवस पदयात्रा में शामिल होंगे, जिसका आयोजन मेरा युवा भारत द्वारा किया जा रहा है.
 
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में पदयात्रा में 1,000 से अधिक युवा, पूर्व सैनिक, सशस्त्र बल कर्मी, शहीदों के परिवार और नागरिक समाज के सदस्य भी भाग लेंगे.’’
 
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह पदयात्रा डेढ़ किलोमीटर की होगी. पदयात्रा सुबह सात बजे हिमाबास पब्लिक हाई स्कूल, द्रास के मैदान से शुरू होगी और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, भीमबेट के मैदान में समाप्त होगी.’’
 
इसके बाद दोनों मंत्री 100 युवा स्वयंसेवकों के साथ कारगिल युद्ध स्मारक जाएंगे और 1999 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.