दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 150 रन से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-10-2025
South Africa thrashed Pakistan by 150 runs and made it to the semi-finals.
South Africa thrashed Pakistan by 150 runs and made it to the semi-finals.

 

कोलंबो, 21 अक्टूबर (भाषा)।

महिला वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 150 रन से करारी शिकस्त दी। कप्तान लॉरा वोलवार्ट की अगुवाई में बल्लेबाजों ने पहले धमाकेदार प्रदर्शन किया, फिर गेंदबाजों ने भी कहर ढाया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

छह मैचों में पांच जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के अब 10 अंक हो चुके हैं और टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं पाकिस्तान को अब भी टूर्नामेंट की पहली जीत का इंतजार है और वह दो अंकों के साथ सबसे नीचे है, साथ ही प्रतियोगिता से बाहर भी हो गया है।

बल्लेबाजों ने दी जीत की नींव

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन बनाए। पारी की शुरुआत भले ही जल्दी लड़खड़ा गई थी, लेकिन कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने 82 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर पारी को संभाला। उन्होंने सुने लूस (61 रन, 59 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 118 रन की अहम साझेदारी की।

अंत के ओवरों में मारिजेन कैप ने 43 गेंदों पर नाबाद 68 रन (6 चौके, 3 छक्के) और नेदिन डि क्लर्क ने मात्र 16 गेंदों पर 41 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने विपक्षी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और पाकिस्तान की रणनीति को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

पाकिस्तान की गेंदबाज़ी रही फीकी

पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 45 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि सादिया इकबाल ने 63 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। कप्तान फातिमा सना के लिए दिन बेहद खराब रहा, उन्होंने 8 ओवर में 69 रन लुटाए जिनमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

बारिश ने डाला खलल, पाकिस्तान बुरी तरह धराशायी

बारिश के चलते पाकिस्तान को संशोधित लक्ष्य के तहत 20 ओवर में 234 रन का टारगेट मिला। लेकिन पाकिस्तानी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 20 ओवर में सिर्फ 83 रन पर 7 विकेट ही बना सकी।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारिजेन कैप ने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने ओमैमा सोहेल (6), सिदरा अमीन (13) और आलिया रियाज़ (3) को पवेलियन भेजा।

नोनदुसिमो शेनगेस ने भी शानदार गेंदबाजी की और 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने नतालिया परवेज (20) और कप्तान फातिमा सना (2) को आउट कर पाकिस्तान की हार सुनिश्चित कर दी।

सिर्फ दो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ छू सकीं 20 का आंकड़ा

पाकिस्तान की ओर से सिर्फ नतालिया परवेज और सिदरा नवाज़ (नाबाद 22) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाईं। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह विफल साबित हुईं।

मजबूत फिनिशिंग ने बढ़ाया आत्मविश्वास

डि क्लर्क और कैप की जोड़ी ने अंतिम ओवरों में जमकर धमाल मचाया। डि क्लर्क ने सादिया पर लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाया और फिर फातिमा की गेंदों पर भी दो छक्के जड़े। वहीं कैप ने भी सादिया और फातिमा दोनों पर दर्शनीय छक्के लगाकर अपनी ताकत का परिचय दिया।