द. अफ्रीका ने भारत को दिया 549 रन का लक्ष्य, बल्लेबाजों की नाकामी पर रैना बोले-कोच दोषी नहीं

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-11-2025
South Africa set India a target of 549 runs, Raina said on the failure of the batsmen, the coach is not to blame.
South Africa set India a target of 549 runs, Raina said on the failure of the batsmen, the coach is not to blame.

 

गुवाहाटी

ट्रिस्टन स्टब्स अपने तीसरे टेस्ट शतक से सिर्फ छह रन से चूक गए, लेकिन उनकी 94रन की दमदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 260रन पर घोषित कर भारत के सामने 549रन का विशाल लक्ष्य रखा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489रन बनाए थे, जबकि भारत की टीम 201रन पर सिमट गई थी।

स्टब्स ने 180गेंदों में 94रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने टोनी डि जॉर्जी (49) के साथ 101रन और वियान मुल्डर (नाबाद 35) के साथ 82रन की साझेदारी की। भारत के लिए रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 62रन पर चार विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किया।

“खिलाड़ी जिम्मेदार, कोच नहीं”—सुरेश रैना

भारतीय बल्लेबाजों की लगातार नाकामी पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना होती रही है। लेकिन पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना उनके समर्थन में सामने आए। रैना ने कहा कि घरेलू टेस्ट मैचों के खराब प्रदर्शन के लिए कोचिंग स्टाफ को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि खिलाड़ी ही मैदान पर परिणाम तय करते हैं।

उन्होंने कहा,“गौती भैया ने बहुत मेहनत की है। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। रन खिलाड़ियों को ही बनाने होंगे, कोच केवल मार्गदर्शन दे सकता है।”भारत पिछले साल न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज हार चुका है और मौजूदा दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी स्थिति निराशाजनक दिख रही है। पहले मैच में हार के बाद दूसरा टेस्ट जीतने की संभावना बेहद कम है।

रैना ने यह भी स्पष्ट किया कि खराब टेस्ट प्रदर्शन के बाद भी गंभीर की नौकरी पर संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ियों को समस्या है तो उन्हें कोच से खुलकर बात करनी चाहिए।रैना ने कहा,“मैं गौतम भैया के साथ खेला हूं। उन्हें भारतीय टीम से गहरा लगाव है। वह देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अच्छा खेलना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है।”

सीरीज में टीम चयन को लेकर उठे सवालों पर भी उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन ही असली पैमाना होना चाहिए।उन्होंने स्वीकार किया कि सीमित ओवरों से टेस्ट प्रारूप में तेज़ी से बदलाव खिलाड़ियों के लिए चुनौती है।

वनडे सीरीज में कोहली-रोहित करेंगे वापसी

रैना वनडे सीरीज को लेकर उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि 30नवंबर से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी टीम को मजबूती देगी।उन्होंने कहा,“रो-को की वापसी से माहौल अलग होगा। ऋषभ पंत भी वापसी कर रहे हैं, सीरीज रोमांचक होगी।”