मुख्यमंत्री स्टालिन ने महिला कबड्डी टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 25-11-2025
Chief Minister Stalin congratulated the women's kabaddi team on winning the World Cup
Chief Minister Stalin congratulated the women's kabaddi team on winning the World Cup

 

चेन्नई
 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ढाका में चीनी ताइपै पर 35-28 से शानदार जीत के बाद लगातार दूसरा विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी।
 
जीत के तुरंत बाद सोमवार को उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "हमारी बेटियों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि सही समर्थन और विकास का अवसर मिलने पर वे विश्व मंच को जीत सकती हैं।"
 
महिला कबड्डी विश्व कप 2025 ढाका के मीरपुर स्थित शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में 17 से 24 नवंबर तक आयोजित किया गया था।
 
इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया और भारतीय महिला टीम ने अपने खिताब को बरकरार रखने में सफलता पाई।
 
ईरान और बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंचे, जहां वे क्रमशः भारत और चीनी ताइपै से हार गये।