आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
रूट के 38वें टेस्ट शतक से इंग्लैंड ने भारत पर कसा शिकंजा
जो रूट के नाबाद 38वें टेस्ट इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 433 रन बनाकर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है.
इंग्लैंड अब भारत की पहली पारी के 358 रन से 75 रन आगे हैं और उसके छह विकेट बाकी है.
चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते रूट 121 रन बनाकर क्रीज डटे हुए थे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 36 रन के साथ उनका साथ दे रहे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी कर ली है.
रूट इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गये.
दिन के पहले सत्र में सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (13288) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान हरफनमौला जैक कैलिस (13289) को पीछे छोड़ने वाले रूट अपनी शतकीय पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13378) से भी आगे निकल गये.
वह अब सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921) से पीछे हैं.
भारतीय गेंदबाजों के लिए दिन का पहला सत्र पूरी तरह से निराशाजनक रहा लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे सत्र की शुरुआत में ओली पोप (71) और हैरी ब्रुक (तीन) के विकेटों के साथ भारत को दो सफलता दिलाई.
भारत ने लंच के बाद दूसरे सत्र की शुरुआत में सुंदर और रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी से गेंदबाजी कराई. सुंदर ने पोप को स्लीप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 144 रन की साझेदारी को तोड़ा.
हैरी ब्रुक सुंदर के खिलाफ क्रीज से बाहर निकल कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में स्टंप हो गये.