Rohit Sharma stuck in Mumbai traffic, gave thumbs up to fans even while sitting in Lamborghini
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मुंबई के मशहूर ट्रैफिक जाम में इस बार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी फंस गए. शनिवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी नई लग्ज़री कार Lamborghini चलाते हुए ट्रैफिक में रुके नजर आए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक अन्य मोटरिस्ट ने उन्हें पहचानकर मोबाइल कैमरा ऑन किया, रोहित ने मुस्कुराते हुए हाथ उठाकर थम्स-अप का इशारा किया। कप्तान का यह दोस्ताना अंदाज़ फैन्स के दिल जीत गया.
बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार मुंबई के ट्रैफिक जाम में फंस गई. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा—“रोहित शर्मा मुंबई ट्रैफिक में Lamborghini में फंसे, लेकिन फैन्स को हाथ हिलाना नहीं भूले.”
रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी के साथ-साथ अपने सहज और विनम्र स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. यही वजह है कि मैदान के बाहर भी उनके फैन्स की संख्या करोड़ों में है.