पाकिस्तान के टी20 विश्व कप के बहिष्कार की संभावना कम

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 29-01-2026
Pakistan is unlikely to boycott the T20 World Cup; the team will depart for Colombo on February 2nd.
Pakistan is unlikely to boycott the T20 World Cup; the team will depart for Colombo on February 2nd.

 

लाहौर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी टी20 विश्व कप टीम के दो फरवरी, 2026 की सुबह कोलंबो रवाना होने का कार्यक्रम तय कर लिया है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान टीम के बहिष्कार की संभावना कम हो गई है, खासकर भारत के खिलाफ 15 फरवरी को होने वाले अहम मुकाबले को लेकर।

बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पीसीबी ने टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों के अनुसार, ‘‘पीसीबी ने विश्व कप टीम को दो फरवरी की सुबह कोलंबो रवाना करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर दी हैं।’’

हालांकि, पीसीबी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा भारत में सुरक्षा चिंताओं के संदर्भ में उठाए गए सवालों पर अपना पूरा समर्थन जताया है, लेकिन उसने यह भी कहा कि वह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के मंच पर अपनी स्थिति को नुकसान पहुंचाए बिना आगे कुछ नहीं कर सकता।

इस संदर्भ में, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और आईसीसी के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता भी है, जिसके तहत 2027 तक भारत-पाकिस्तान के सभी मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे। सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का पूरा विश्व कप कार्यक्रम श्रीलंका में है, और यहां तक कि अगर टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल भी श्रीलंका में खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान बहिष्कार के बारे में कैसे सोच सकता है?’’

मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है या भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर सकता है, लेकिन एक अंदरूनी सूत्र ने इन अटकलों को अफवाह बताया। सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान स्पष्ट किया था कि सभी फैसले पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिए जाएंगे और आईसीसी तथा अन्य सदस्य बोर्डों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे जाएंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में मैच खेलने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन तटस्थ स्थलों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके अलावा, पाकिस्तान सरकार भी बार-बार यह कह चुकी है कि खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए, ऐसे में भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कैसे उचित ठहराया जा सकता है, यह एक बड़ा सवाल है।