पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-11-2025
Pakistan beat Sri Lanka by seven wickets in the tri-series
Pakistan beat Sri Lanka by seven wickets in the tri-series

 

रावलपिंडी

टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने शनिवार को श्रीलंका को सात विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। टीम की इस जीत के नायक रहे साहिबजादा फरहान, जिन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 80 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया।

श्रीलंका, जो इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ मात्र 95 रन पर ढेर होकर 67 रन से हार गया था, इस मुकाबले में भी अपनी फॉर्म वापस पाने में नाकाम रहा। कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम शुरू से ही दबाव में दिखाई दी। पाकिस्तानी गेंदबाजों की सधी हुई लाइन-लेंथ के सामने श्रीलंका की पारी 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 128 रन तक ही सीमित रह सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत आत्मविश्वास से भरी थी। फरहान ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया और पूरे मैदान में शॉट्स की झड़ी लगाई। उनकी पारी में पांच शानदार छक्के और छह चौके शामिल थे, जिसने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की रणनीति को पूरी तरह बिगाड़ दिया। पाकिस्तान ने सिर्फ 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए जीत आसान बना दी।

श्रीलंका को इससे पहले वनडे श्रृंखला में भी पाकिस्तान के हाथों 0-3 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था, और अब टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में भी टीम का संघर्ष जारी है। लगातार कमजोर प्रदर्शन ने उनकी तैयारियों और टीम कॉम्बिनेशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि पाकिस्तान का आत्मविश्वास हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है।