रावलपिंडी
टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने शनिवार को श्रीलंका को सात विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। टीम की इस जीत के नायक रहे साहिबजादा फरहान, जिन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 80 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया।
श्रीलंका, जो इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ मात्र 95 रन पर ढेर होकर 67 रन से हार गया था, इस मुकाबले में भी अपनी फॉर्म वापस पाने में नाकाम रहा। कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम शुरू से ही दबाव में दिखाई दी। पाकिस्तानी गेंदबाजों की सधी हुई लाइन-लेंथ के सामने श्रीलंका की पारी 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 128 रन तक ही सीमित रह सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत आत्मविश्वास से भरी थी। फरहान ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया और पूरे मैदान में शॉट्स की झड़ी लगाई। उनकी पारी में पांच शानदार छक्के और छह चौके शामिल थे, जिसने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की रणनीति को पूरी तरह बिगाड़ दिया। पाकिस्तान ने सिर्फ 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए जीत आसान बना दी।
श्रीलंका को इससे पहले वनडे श्रृंखला में भी पाकिस्तान के हाथों 0-3 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था, और अब टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में भी टीम का संघर्ष जारी है। लगातार कमजोर प्रदर्शन ने उनकी तैयारियों और टीम कॉम्बिनेशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि पाकिस्तान का आत्मविश्वास हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है।