सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी करेंगे हर्ष दुबे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-11-2025
Harsh Dubey will captain Vidarbha in the Syed Mushtaq Ali Trophy.
Harsh Dubey will captain Vidarbha in the Syed Mushtaq Ali Trophy.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हर्ष दुबे 26 नवंबर से आठ दिसंबर तक लखनऊ में होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में विदर्भ की 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे।
 
पिछले सत्र के कप्तान और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं। जितेश राइजिंग स्टार्स एशिया कप के दौरान भारत ए के कप्तान थे।
 
दुबे ने हाल में दोहा में अपना पहला टी20 अर्धशतक लगाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया और चार मैचों चार विकेट भी लिए।
 
दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 अभियान में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने 69 विकेट लिए और विदर्भ की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उन्हें आर स्मरण की जगह शामिल किया था।
 
विदर्भ की टीम पिछले सत्र में मुंबई से हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई थी।
 
टीम में विकेटकीपर शिवम देशमुख भी होंगे जबकि यश ठाकुर को उप कप्तान बनाया गया है। टीम में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव भी हैं जो एक साल बाद वापसी करेंगे।